समस्तीपुर में उत्पाद विभाग ने एक साल में पकड़े 38,778 लीटर अवैध शराब, 124 लोग गिरफ्तार.
समस्तीपुर में उत्पाद विभाग ने एक साल में पकड़े 38,778 लीटर अवैध शराब, 124 लोग गिरफ्तार.

समस्तीपुर, 30 दिसंबर '20 | नितेश कुमार
बिहार में शराबबंदी कानून लागू किये जाने के 5 साल होने को हैं, इसके बावजूद चोरी-छुपे शराब का सेवन करने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। इसका अंदाज़ा इसी लगता है कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन के मामले में अभी तक करीब साढे़ तीन लाख लोग जेल जा चुके हैं। इस तरह से सख्त कानून रहने के बावजूद हर दिन राज्य में औसतन एक हजार लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी जा रही है।
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के आंकड़ों के अनुसार समस्तीपुर जिले में इस वर्ष दिसंबर माह तक 38,778 लीटर विदेशी शराब पकड़ी गई है। उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने जिले में अलग-अलग स्थानों पर 1525 छापेमारियां की हैं। इसमें 420 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 124 लोग शराबबंदी कानून के उल्लंघन में गिरफ्तार किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए अवैध शराबों में 4571 लीटर चुलाई शराब, 92 लीटर देशी शराब, 239 लीटर बीयर, 165 लीटर ताड़ी बरामद की गयी। इसके अलावे 989 लीटर स्प्रिट एवं 15270 लीटर छुआ भी जब्त किया गया है , जिनका प्रयोग विदेशी शराब बनाने में होता है।
वहीं उत्पाद विभाग द्वारा की गयी इन छापेमारी के दौरान शराब के अवैध कारोबार में लगे 17 वाहन जब्त किए गए हैं, जिनमे 6 दो पहिया वाहन, 6 चार पहिया वाहन और 5 ट्रक शामिल हैं।