समस्तीपुर : दलसिंहसराय उपकारा में कारा दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
उपकारा दलसिंहसराय में शनिवार को कारा दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उपकारा में भजन, कीर्तन, गाना - बजाना समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई।
दलसिंहसराय, 12 दिसंबर '20 | संवाददाता
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल में कारा दिवस के अवसर पर उपकारा दलसिंहसराय में सरकार के गाइड लाइन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शनिवार को कारा दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उपकारा में भजन, कीर्तन, गाना - बजाना समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई।
उपकारा अधीक्षक स्नेहलता ने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपाधीक्षक निर्मल कुमार समेत अन्य कारा कर्मी मौजूद थे।