सेंट्रल बैंक की जितवारपुर शाखा को बचाने के लिए महागठबंधन का आंदोलन छठें दिन भी जारी.
समस्तीपुर, 12 दिसंबर '20 | संवाददाता
समस्तीपुर कॉलेज परिसर में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की जितवारपुर शाखा को बंद कर मुख्य शाखा में मर्ज करने के बैंक प्रबंधन के निर्णय के खिलाफ महागठबंधन संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रहा अनिश्चित कालीन धरना व सत्याग्रह आज शनिवार को छठें दिन भी जारी रहा।
इस दौरान राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा तथा भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बैंक प्रबंधन एवं कॉलेज की प्राचार्या के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। आंदोलनकारियों ने कॉलेज की प्राचार्या तथा बैंक प्रबंधन को धरना स्थल पर बुलाने की मांग की तथा कहा कि बैंक प्रबंधन से जब तक लिखित सहमति-पत्र नहीं मिलेगा तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए "महागठबंधन संघर्ष समिति " के संयोजक -सह -माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय ने कहा कि समस्तीपुर कॉलेज में अवस्थित बैंक तथा पोस्ट ऑफिस को बचाने व कॉलेज में बदहाल व्यवस्था को सुचारु करने की मांगों को लेकर जारी "धरना-सह -सत्याग्रह" अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा।
मौके पर आयोजित सभा को महागठबंधन संघर्ष समिति के संयोजक व माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, माकपा के जिला मंत्री रामाश्रय महतो, भाकपा के अंचल मंत्री रामऔतार ठाकुर, माकपा नेता प्रो. दिनेश कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर आदिने सम्बोधित किया।