बिहार में सिपाही बहाली में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में दो और कैंडिडेट्स गिरफ्तार
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में दो और अभ्यर्थी गिरफ्तार किये गये हैं। पटना पुलिस के मुताबिक गर्दनीबाग इंटर कॉलेज में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा के लिए फिजिकल टेस्ट व कागजों का सत्यापन शुरू किया गया है।
सत्यापन के दौरान दो अभ्यर्थी ऐसे निकले जिनके बॉयोमीट्रिक, फोटो और फिंगर प्रिंट मिलान में अलग-अलग पाये गये। इस मामले की छानबीन में पता चला कि शारीरिक परीक्षा के दौरान मौजूद इन दो अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा किसी और ने दी थी।
वहीं गर्दनीबाग थाने के प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि बुधवार को 1600 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु बुलाया गया था। इनमें 1360 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें फर्जीवाड़ा करने वाले दो को गिरफ्तार किया गया।