किसान आंदोलन : दिल्ली की तरफ़ बड़ी संख्या में कूच कर रहे हैं किसान
कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसानों का विरोध प्रदर्शनों और तेज़ होने जा रहा है. अलग-अलग जगहों से बड़ी संख्या में किसान शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. केंद्र सरकार के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद किसान संगठनों ने आंदोलन को और तेज़ करते हुए दिल्ली-जयपुर हाइवे को बंद करने और सभी टोल नाकों को टोल फ्री करने का ऐलान किया है.
स्थितियां संभालने और आने-जाने वालों को वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध कराने के लिए पुलिस तैनात की गई है. पिछले क़रीब दो हफ़्तों से कृषि क़ानूनों के विरोध में हज़ारों किसान दिल्ली के हरियाणा और उत्तर प्रदेश से सटी सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
उनकी मांग है कि सरकार तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करे. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने एक बयान जारी कर कहा, ‘’सिंघु, टिकरी, गाज़ीपुर और पलवल में और किसान धरने में शामिल होंगे. तमिलनाडु के किसान पहुँच चुके हैं और पूरे भारत से किसान विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं.’’