बेतिया में घर लौट रहे चिमनी व्यवसायी को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
बड़ी खबर बिहार के बेतिया से है जंहा बेखौफ अपराधियों ने चिमनी व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया है. घटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र डकही पुल के पास की हैं. गोली लगने से घायल हुए चिमनी संचालक को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
घायल की पहचान सिकटा थाना क्षेत्र के मोहम्मदवा गांव निवासी कमरुल होदा 45 वर्षीय के रुप में हुई है. परिजनों ने पूर्व के विवाद में घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई हैं, वहीं परिजनो ने बताया है कि इससे पहले भी दो बार चिमनी संचालक पर हमला हो चुका हैं जिसको लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि चिमनी संचालक कमरुल होदा बैसखवा चौक से चिमनी का कुछ सामान बनवाकर अपने घर की तरफ लौट रहा था तभी पीछे से आ रहें बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोपालपुर थाना क्षेत्र डकही पुल के समीप गोली मार दी. चिमनी संचालक के हाथ में गोली लगी हैं जिसे गंभीर हाल में आनन-फानन में बेतिया जीएमसीएच लाया गया जहां चिमनी संचालक का इलाज चल रहा है.
गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गोपालपुर थाना मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.