Breaking News : समस्तीपुर में एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जाँच में जुटी.
समस्तीपुर, 12 दिसंबर '20 | संवाददाता
समस्तीपुर के उजियारपुर में शनिवार की सुबह एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। महिला की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के चाँद चौर पंचायत के रामनगर निवासी उमेश दास की पत्नी सीता देवी ( 40 वर्ष ) के रूप में हुई है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

उजियारपुर थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि उजियारपुर थाना क्षेत्र के बलुआही गांव में एक सुनसान जगह से एक महिला की लाश बरामद की गई है। महिला का गर्दन काटकर सर को उसके धर से अलग कर दिया गया है। शव की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्यवाई में जुट गई है।
बताया गया है कि मृतका सीता देवी कल संध्या शौच के लिए घर से निकली थी, उसके बाद से लापता थी। उसका पति उमेश दास नेपाल में रहता है। वह यहाँ अपने पुत्री के साथ रहती थी। इस मामले में महिला की बेटी ने ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचकर एक आवेदन दिया , जिसके आधार पर पुलिस जाँच कर रही है। हालांकि पुलिस ने आवेदन में दिए गए किसी भी जानकारी को अभी सार्वजनिक नहीं किया है। थाना थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच कर रहे हैं।