Darbhanga Loot : करोड़ों की ज्वेलरी लूट कांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन शातिर बदमाश सहित सात गिरफ्तार.
दरभागा, 12 दिसंबर '20 | संवाददाता
दरभंगा के बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स से बुधवार को दिनदहाड़े हुए करोड़ों के आभूषण लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शनिवार को मामले में सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। उनमें तीन शातिर बदमाश बताए गए हैं। पकड़े गए लोगों में एक स्वर्णाभूषण व्यवसायी भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार अभी सभी से सघन पूछताछ चल रही है। पुलिस किसी भी वक्त इस पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश कर सकती है। हालांकि अभी पुलिस ऑपरेशन पूरा होने तक कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।

यह है घटनाक्रम : बता दें कि दगरू सेठ नामक प्रसिद्ध आभूषण कारोबारी की थोक दुकान बड़ा बाजार में अलंकार ज्वेलर्स के नाम से चलती है। यह दुकान पवन कुमार लाठ व उनके भाई सुनील लाठ मिलकर चलाते हैं। बुधवार की सुबह व्यवसायी अपनी दुकान को खोलकर बैठे ही थे कि अचानक से बदमाश दुकान के अंदर दाखिल हुए। व्यवसायी व दुकान में बैठे सभी लोगों को तमंचे की नोक पर ले लिया। सीधे सोने के आभूषणवाली तिजोरी को खुलवाया और उसके अंदर रखे सभी आभूषण अपने साथ लाए बैग में रख लिया। दुकान में बैठे चार लोगों के सेलफोन भी छीन लिए।
लूट की घटना को अंजाम दे रहे बदमाशों ने दुकान के अंदर से ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें व्यवसायी सुनील समेत दो लोग जख्मी हो गए। इस दौरान बदमाशों ने 25 राउंड से ज्यादा गोली चलाई। लगातार हो रही फायरिंग से आसपास मौजूद लोग डर गए। इतने में बदमाश गांधी चौक पर खड़ी अपनी बाइक लेकर फरार हो गए थे।
सीसी कैमरे के फुटेज से मिले सुराग : घटना के बाद बेचैन पुलिस को सीसी कैमरों के फुटेज से कुछ सुराग मिले हैं । फुटेज के सहारे पुलिस बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने अपराधियों की पहचान करने का दावा किया है। कहा है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सभी पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।