Road Accident : समस्तीपुर में साइकिल सवार को ठोकर मार 50 फ़ीट गड्ढ़े में गिरी कार, दो जख्मी.
समस्तीपुर, 11 दिसंबर '20 | फ़िरोज आलम
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट में बूढ़ी गंडक नदी के बांध पर साइकिल सवार को कार चालक ने ठोकर मार दिया, जिसमें कार चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने उठाकर पीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया, जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है। घायलों की पहचान शिवनाथपुर निवासी गणेश राय ( 65 वर्ष) एवं रोसड़ा निवासी अशोक कुमार के रूप में किया गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोसड़ा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर साइकिल चालक को धक्का मार दिया। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया एवं कार अनियंत्रित होकर ड्राइवर सहित बांध के नीचे करीब 50 फीट गड्ढे में गिर गया। जिससे कार का ड्राइवर भी बुरी तरह जख्मी हो गया।

दोनों घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने उठाकर पीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया है। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष केसी भारती ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।