Robbery : समस्तीपुर के मगरदही में बदमाशों ने डिक्की तोड़ उड़ाए 40 हज़ार नगद, पुलिस जाँच में जुटी.
समस्तीपुर, 12 दिसंबर '20 | संवाददाता
समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर -29 के मगरदही चौक के निकट बाइक लगाकर प्याज़ खरीद रहे एक व्यक्ति के बाइक का डिक्की तोड़कर 40 हज़ार रूपये लेकर बदमाश फरार हो गया। इस घटना के शिकार हुए पीड़ित की पहचान रेलवे के आर एम एस स्टाफ अतुल कुमार राय के रूप में हुई है।

बताया गया है कि आज दोपहर करीब 2 बजे डीआरएम ऑफिस से संतकबीर कॉलेज रोड जाने वाली सड़क पर मगरदही मुहल्ले में बनारस एस्टेट के समीप पीड़ित अपनी बाइक लगाकर प्याज़ खरीद रहे थे , इस दौरान उनके बाइक का डिक्की तोड़कर 40 हज़ार रूपये लेकर बदमाश फरार हो गया। तभी उसे इसका आभाष हुआ कि मेरे बाइक के डिक्की तोड़कर पैसा लेकर भाग रहा है. तो उसने भी लुटेरों का मोहनपुर तक पीछा किया। पर लुटेरा पकड़ में नही आया। इसके बाद उसने फोन कर नगर थाना को सूचित किया।
सुचना पर नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय दल बल के साथ पहुंचे और घटना की जांच की। वहीं एक मकान में लगे c c t v के फुटेज को खंगाला गया, जिसमें लुटेरों को डिक्की से पैसे निकलकर काले रंग के पल्सर बाइक से भागते हुए देखा गया। इसके बाद पुलिस आगे की कार्यवायी में लग गयी है।