Corona Vaccine : समस्तीपुर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारी पूरी, 11 केंद्रों पर 16 जनवरी को लगेगा वैक्सीन.
समस्तीपुर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिले में 11 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य किया जाना है। इसमें समस्तीपुर शहर के बंगाली टोला स्थित मीना आश्रय नर्सिंग होम, आदर्शनगर स्थित पुष्पलता देवी चिल्ड्रेन अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल पूसा, रोसड़ा, दलसिंहसराय, पटोरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर, मोरवा, सरायरंजन, उजियारपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर शामिल है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सुचारू व्यवस्था के लिए प्रत्येक केंद्र पर पांच कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। इसमें टीका कर्मी के रूप में एएनएम रहेंगी और सहयोग कर्मी के रूप में उत्प्रेरक होंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से टीका उपलब्ध होने के बाद प्रथम चरण में सरकारी एवं निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मियों, सेविकाओं, सहायिकाओं,आशा आदि को टीका लगाया जाएगा। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाना है, जिले में कुल 18 हजार स्वास्थ्य कर्मी है।
उन्होने बताया कि सभी केन्द्रों पर मजिस्टेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेगी। इस मिशन को बिफल करने या फिर गलत अफवाह फैलाने वाले लोगों के उपर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा। वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति को साथ में आधार कार्ड लेकर आना होगा। जिसे वैक्सीन दिया जायेगा उनको कम से कम आधे घंटे तक वहां वेटिंग रुम में रोक कर जांच किया जायेगा।
टीकाकरण के लिए 10 कोषांगों का होना है गठन : डीएम ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के सुचारु रूप से संचालित करने के लिए कुल 10 कोषांगों का गठन कराना है। इसमें प्रशिक्षण कोषांग, कोल्ड चेन टीका, वैक्सीन स्टॉक, विधि व्यवस्था, कोविड-19 पोर्टल, सत्र स्थल प्रबंधन, बायो मेडिकल वेस्ट, नियंत्रण कक्ष, एईएफआई प्रबंधन और जनसंपर्क कोषांग बनाया गया है। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि टीकाकरण शुरू होने से एक दिन पूर्व 15 जनवरी को सभी 11 स्थलों पर ड्राई रन किया जाएगा। साथ ही सभी प्रखंड में भी कंट्रोल रूम संचालित करने का आदेश दिया। सिविल सर्जन को टीम का गठन करते हुए प्रशिक्षण का कार्य करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य कर्मी को टीका लगने के बाद दूसरे फेज स्कूली विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा।
पूरी तरह नि:शुल्क होगा टीका : स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर जिले में 11 सेंटर बनाये गये हैं। कोविड का टीका पूरी तरह से नि:शुल्क दिया जायेगा। केंद्रीय मंत्रालय ने कोविड-19 वैक्सीन वितरण की निगरानी, डेटा रखने और लोगों को वैक्सीन के लिए रजिस्टर करवाने के लिए एक ऐप बनाया गया है, जिसे स्वास्थ्य विभाग स्तर पर जल्द ही जारी किया जायेगा।