दरभंगा सोना लूटकांड में 20 लाख नकद के साथ 60 ग्राम सोना बरामद, दो महिला सहित एक दर्ज़न गिरफ़्तार
दरभंगा सोना लूट मामले में पुलिस ने 20 लाख नकद के साथ 60 ग्राम सोना बरामद करने में सफलता हासिल की है। हालांकि इस छापेमारी के बारे में भी स्थानीय पुलिस ने किसी भी तरह की जानकारी देने से परहेज किया।

समस्तीपुर। दरभंगा जिला के बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स में 9 दिसंबर को हुए करोड़ों के आभूषण लूटकांड में दरभंगा पुलिस व एसटीएफ की टीम को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। संदिग्धों की तलाश में बीते तीन दिनों में दरभंगा पुलिस व एसआइटी टीम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब एक दर्जन से अधिक संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। महिला समेत दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया। पकड़े गए संदिग्धों की निशानदेही पर एक के बाद एक पुलिस को सफलता मिलती रही।
शहर से सटे बहादुरपुर के डयोढ़ी मोहल्ला स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में एलआइसी एजेंट विजय कुमार के घर से करीब दस लाख रुपये नकद और जितवारपुर के फरपुरा में मनोज कुमार के घर से दस लाख नकद और करीब साठ ग्राम सोना बरामद हुआ। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस टीम ने गृहस्वामी समेत पांच संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने नगर थाना क्षेत्र में बहादुरपुर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर स्थित फरपुरा गांव में छापेमारी की। जिसमें फरपुरा से दस लाख रूपये और 60 ग्राम सोना बरामद किया। पुलिस यहाँ चिह्नित किये गये संदिग्ध मनोज राय की खोज में आयी थी। जिसके घर पर भूसा के ढेर पर घर की वृद्ध महिला सोयी हुई थी, जिसे उठाकर भूसा में खोज की गयी, जिसमें दस लाख रुपये मिले। इससे पहले इसी घर में दिन में हुई छापेमारी में साठ ग्राम सोना पुलिस ने बरामद किया था।
इसके अलावे बहादुरपुर में सब्जी विक्रेता के घर में पुलिस टीम ने छापेमारी और तलाशी की। इस दौरान पुलिस ने घर से दस लाख रुपये बरामद किये। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद रुपये के बारे में घर के लोग सही जानकारी नहीं दे सके। उसके बाद घर की एक महिला और एक पुरुष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया। इन दोनों जगहों पर छापेमारी के बाद दरभंगा पुलिस और पटना एसआईटी की टीम हिरासत में लिये गये सभी लोगों और बरामद सोना व लेकर दरभंगा लौट गयी।
Samastipur News, Samastipur News in Hindi, Samastipur Latest News, Samastipur Town, Samastipur Today, Samastipur Today News, Samastipur City, Samastipur City News, Samastipur City Today, Samastipur Hindi News, Latest Samastipur news, Samastipur Breaking News