Breaking News : समस्तीपुर के मुसरीघरारी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो की टक्कर में एक की मौत, तीन जख्मी.
समस्तीपुर के मुसरीघरारी में हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो की टक्कर में एक की मौत, तीन जख्मी. सभी जख्मी की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा में एक की मौत हो गयी है वहीं तीन लोग जख्मी हैं। मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली हाई स्कूल के समीप एनएच 28 पर एक बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर हुई है। जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी है, वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं। जिन्हे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मुसरीघरारी स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सभी लोग गंगा स्नान करके लौट रहे थे।
मृतक की पहचान दरभंगा जिले के सिंघवाड़ा प्रखंड के भवानीपुर निवासी देवू यादव के सतीन्द्र यादव ( 52 वर्ष ) के रूप में हुई है। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटना ग्रस्त बोलेरो में कल्याण पदाधिकारी, दरभंगा का नेम प्लेट लगा हुआ है।
घटनास्थल पर मौजूद मुसरीघरारी थाना के एसआई सुशील चंद्र ने बताया कि आज सुबह करीब 9 : 30 बजे सुचना मिली की एन एच 28 पर रुपौली में छोटेलाल होटल के सामने एक ट्रक और बोलेरो की टक्कर हुई है, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। और तीन लोग जख्मी हैं। उसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर कार्रवाई में जुट गयी है।