Accident : समस्तीपुर में बस और ट्रक में भीषण टक्कर, आधा दर्जन लोग जख्मी.
समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा होने की खबर आ रही है। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है, जिन्हें स्थानीय लोंगो ने अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया है कि यात्रियों से भरा बस पटना से आ रही थी और भाया दलसिंहसराय हसनपुर जा रही थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मालपुर के पास शुक्रवार की देर रात्रि पटना से हसनपुर जा रही जगदम्बा ट्रेवल्स नामक बस ने एक खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बस चालक सहित कई लोग जख्मी हो गए। बस चालक वैशाली जिला के पातेपुर निवासी बुधन राय के पुत्र अशोक राय को दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया।

टक्कर के बाद ट्रक का चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे की बॉडी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर चिपक गई। सड़क पर शीशा ही शीशा दिख रहा था। जिसके बाद दलसिंहसराय-रोसड़ा सड़क मार्ग जाम हो गया। एएसपी सह थानाध्यक्ष हिमांशु, अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने यातायात बहाल करवाया।