Bihar News
Career News
CRIME NEWS
India News
Samastipur News
BIG NEWS : समस्तीपुर के बांधों से हटाया जायेगा अवैध निर्माण : डीएम | SAMASTIPUR NEWS
समस्तीपुर । जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में तटबंधों की सुरक्षा को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अरविन्द कुमार झा, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल से संबंधित सभी कार्यपालक अभियंता मौजूद थे। बैठक के दौरान डीएम ने उपस्थित बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के सभी कार्यपालक अभियंताओं से कहा कि बांध को अतिक्रमण से मुक्त कराना सुनिश्चित करें। सभी संवेदनशील अतिक्रमित तटबंधों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर मुक्त कराने को कहा।
डीएम ने कहा कि जहां-जहां भूमि से संबंधित मामले हैं, वहां के अंचलाधिकारी के यहां अतिक्रमणवाद दाखिल कर अगली बैठक में अतिक्रमणवाद संख्या के साथ उपस्थित होंगे। कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा बताया गया कि निबंधन शुल्क माफी करने के लिए हेतु पत्र भेजा गया है। इस पर डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि निबंधन शुल्क माफ करने की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि कौन सा खेसरा बांध के अंदर और कौन सा खेसरा बांध के बाहर है, इस प्रतिवेदन के साथ अगली बैठक में उपस्थित होंगे। सभी कार्यपालक अभियंता को इसको लेकर निर्देश दिया गया। वहीं अगली बैठक में सभी सीओ को भी भाग लेने के लिए कहा।