Bihar Board : इंटरमीडिएट 2021 की प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड सोमवार से मिलेगा, जानिए क्या है नियम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट 2021 की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दिया है.

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2021 की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दिया है। अब प्लस टू स्कूलों व कॉलेजों के प्रधानाध्यापक उसे डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर व मुहर के साथ छात्र-छात्रओं को उपलब्ध कराएंगे।
बताया गया है कि जिले के सभी प्लस टू स्कूलों व कॉलेजों के छात्र-छात्रएं अपने संस्थान में जाकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसको लेकर संस्थानों ने तैयारी पूरी कर ली है। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एडमिट कार्ड का वितरण किया जाएगा। छात्र-छात्रओं के लिए अलग-अलग काउंटर होंगे। संस्थान में पहुंचे छात्र-छात्रओं व शिक्षकों सहित कर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
जानकारी के अनुसार नौ से 18 जनवरी तक इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों में करीब 60 हजार छात्र-छात्रएं शामिल होंगे। प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए संबंधित शिक्षण संस्थान को ही सेंटर बनाया गया है। सेंटरों के हेडमास्टर व प्राचार्य की देखरेख में परीक्षा आयोजित होगी। इसको लेकर बोर्ड ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व प्राचार्य को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया है।