हादसा : सुपौल में जली हुई कार से एक व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस छानबीन में जुटी.
बिहार में सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार को कार से एक व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद किया।
[caption id="attachment_10511" align="aligncenter" width="700"]

अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी कुमार इन्द्र प्रकाश ने बताया कि सूचना के आधार पर झाझा गांव के समीप जलजमाव स्थल से आज सुबह एक जली हुई कार से एक व्यक्ति का जला शव बरामद किया गया है। उन्होनें बताया कि घटना की जानकारी के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची लेकिन लेकिन तब तक कार और उस पर सवार व्यक्ति जल चुका था।
नबंर प्लेट के जल जाने से कार मालिक पहचान भी नहीं हो पा रही है। प्रकाश ने कहा कि पुलिस अनुसंधान के साथ-साथ वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से मामले की छानबीन की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा रहा है।