समस्तीपुर में पांच दिनों से लापता तबस्सुम खातून की लाश करेह नदी से बरामद.
समस्तीपुर जिले के हसनपुर थानाक्षेत्र के सिरसिया गांव से पांच दिनों के बाद करेह नदी से सिरसिया गांव निवासी तबस्सुम खातून (45) की लाश बरामद की गई । वह बीते बुधवार से लापता थी।

बताया गया है कि सिरसिया गांव निवासी तबस्सुम खातून किसी माइक्रो फाइनेंस कंपनी से कर्ज के रूप में तीस हजार रुपए लिए थे। जिसके तगादा से बचने के लिए सिरसिया गांव स्थित कब्रिस्तान के परिसर में छिपने के उद्देश्य से एक पेड़ पर जा चढ़ी थी। इस दौरान तबस्सुम पेड़ पर से फिसलकर कब्रिस्तान के किनारे स्थित करेह नदी में जा गिरी। जिसे वहां पर मौजूद बकरी चरा रही बच्चियों ने देखा और वे शोर मचाने लगी ।
इस घटना के बाद सिरसिया गांव स्थित वॉटरवेज बांध पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने गोताखोरों की मदद से उक्त महिला की खोज अभियान शुरू की। कई दिनों तक नदी में महाजाल भी डाले गए थे परन्तु बाढ़ में बहे पेड़ के कारण महिला की लाश खोजे जाने में काफी समय लगा।
थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि बरामद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है । वहीं स्थानीय लोगों ने मृतक महिला के परिजन को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग प्रशासन से की है।