समस्तीपुर में किसान बैठक का किया गया आयोजन

समस्तीपुर । ज़िले के बहादुरपुर और कोण बाजितपुर गाँव मे किसान बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निजी कंपनी के हेड ऑड कम्युनिकेशन कल्पना गुणवंत ने किसानों को आलू के उन्नत बीज के विषय मे बताये की रोग नाशक और कीटनाशक दवा का उपयोग करके कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।
कल्पना गुणवंत ने किसानों यह भी बताया कि आलू के बाजारीकरण के लिए कहीं और नही जाना पड़ेगा किसानों के गाँव मे एक केंद्र बनाकर आलू के जाँच करने के बाद उनकी कंपनी आलू की खरीदारी भी करके कम समय मे उचित मूल्य भी किसानों को भुगतना कर दिया जाएगा। जिससे किसानों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मौके पर किसान - हिमांशु रंजन, सपन कुमार, ललित कुमार सिंह, रामनाथ राम,नवल किशोर सिंह, रामचंद्र सिंह, रतन कुमार, राम ललित सिह, उमाकांत सिंह आदि मौजूद थे।