समस्तीपुर : सांसद प्रिंस राज ने गोही पंचायत के दिवंगत मुखिया के परिजनों से की मुलाकात, दी श्रद्धांजलि.

समस्तीपुर, 6 जनवरी '21 | संवाददाता
सांसद प्रिंस राज ने वारिसनगर प्रखंड की गोही पंचायत के दिवंगत मुखिया राजेश कुमार सहनी के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देने के साथ ही हत्यारों को गिरफ्तार कराने और सजा दिलाने में मदद करने का भरोसा दिलाया। वे सोमवार देर शाम दिवंगत मुखिया के परिजनों से मिलने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गोही गांव पहुंचे थे। पहुंचने के बाद सांसद ने दिवंगत मुखिया के चित्र पर पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। परिजनों ने सांसद को बताया कि अबतक नामजद आरोपियों में से एक भी गिरफ्तारी नही हुई है।

इस पर सांसद ने तुरंत मोबाइल पर एसपी से बात कर परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने व हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। मोबाइल पर एसपी से हुई बात के बाद सांसद ने परिजनों को बताया कि उन्हें एसपी ने आश्वस्त किया है कि 12 घंटे के अंदर दिवंगत मुखिया के परिजनों की सुरक्षा के लिए जिला से पुलिस बल भेज दिया जाएगा।
एसपी ने उन्हें यह भी बताया कि वे मुखिया के हत्या मामले की वे खुद अपनी निगरानी में जांच करा रहे हैं। मौके पर लोजपा के जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा, हेमंत चौधरी, विश्वबन्धु राय, रीना सहनी, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत महतो, महेंद्र प्रधान आदि नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।