समस्तीपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को किया गिरफ्तार.

समस्तीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहिमपुर रुदौली गांव में छापेमारी कर शनिवार को अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान गांव के ही रामबाबू राय के पुत्र संकेत कुमार उर्फ सोनू के रुप में हुई है। उसके पास से 750 एमएल का 10 बोतल और 375 एमएल का 11 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार : हसनपुर थाना क्षेत्र के देवड़ा गांव में पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर चार बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि देवड़ा गांव के अशोक चौधरी चोरी छिपे शराब का धंधा कर रहा है। उसी सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात छापेमारी की गई। जिसमें धंधेबाज अशोक चौधरी को 750 एम एल की चार अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया।