बक्सर: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, मां और दो मासूम बच्चों की मौत
बिहार के बक्सर जिले के गजीरवा गांव में शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लगने से मां और उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अभी तक मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मां अपने बेटे-बेटियों के साथ घर में एक कमरे में एक ही पलंग पर रात में सोई हुई थी। अहले सुबह में उनके कमरे से जलने की गंध मिलने के बाद देखा गया तो पाया गया कि उनका पूरा बिछावन जल गया है और तीनों की झुलसकर मौत हो गई है। परिजन आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बता रहे हैं। उसकी सात वर्षीया बेटी चांदनी अपनी दादी के साथ दूसरे कमरे में सोई हुई थी, इस कारण उसकी जान बच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
घटनास्थल को देखने के बाद जलकर हुई मौत के मामले को मानकर पुलिस जांच कर रही है। लेकिन, परिस्थतियों को देखने के बाद से मामला संदेहास्पद भी प्रतीत हो रहा है। पुलिस इस मामले पर भी छानबीन कर रही है कि उनकी मौत आग लगने से हुई है तो आखिर आग कैसे लगी। शॉर्ट सर्किट ही सही कारण है या जलाकर मार दिया गया है। इनपर पुलिस अभी जांच कर रही है। मुफस्सिल के थानेदार का कहना है कि पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है। प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है। परिजनों का बयान लेने के बाद हर बिंदू पर जांच चल रही है।