सफलता : समस्तीपुर में अंतरजिला बाइक लुटेरा गिरोह के तीन बदमाश आठ बाइक के साथ गिरफ्तार.
विभूतिपुर थाना पुलिस को बुधवार अहले सुबह बाइक चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने कुल आठ बाइक के साथ तीन चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

समस्तीपुर, 6 जनवरी '21| संवाददाता
समस्तीपुर जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल लूट और चोरी की वारदात पर नकेल कसते हुए विभूतिपुर पुलिस ने अंतरजिला बाइक लुटेरा गिरोह के सरगना समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव से इन लुटेरों के पास से आठ बाइक बरामद किए हैं।
विभूतिपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ सहियार खान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक लूट गिरोह के सरगना आलमपुर गांव में हैं और किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए षडयंत्र रच रहे हैं। इस सूचना के आधार पर विभूतिपुर थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने टीम गठित कर उक्त गांव में छापेमारी कर तीन अपराधियों को धर दबोचा। वही अंधेरे का फायदा उठाकर दो शातिर अपराधी फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार बदमाशों में 1. अर्जुन दास, 2. साधु गिरी एवं 3. कुंदन कुमार शामिल हैं, वहीं फरार अपराधियों में मणिकान्त गिरी व गोरे लाल है। जिसके लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार अपराधियों से पूछताछ किया जा रहा है, उसके बाद सभी को जेल भेजा जाएगा।