औरंगाबाद: दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, साक्ष्य मिटाने के लिए जलाया शव
औरंगाबाद (Aurangabad) में दहेज (Dowry) लोभी दरिंदों ने एक विवाहिता की गला दलाबाकर हत्या (Murder) कर दी. इसके बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए ससुरालियों ने महिला (Women) का शव भी जला दिया. घटना गोह थाना मुख्यालय के बारी टोला की है. सिर्फ इतना ही नहीं, साक्ष्य छिपाने की नियत से उन पापियों ने मृतका पिंकी के परिजनों को सूचित किये बगैर शव को भी जला दिया.
इस बात का खुलासा तब हुआ जब झारखंड के धनबाद जिले के बारामुण्डी निवासी मृतका के परिजन यहां पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. लेकिन, उसके ससुरालवालों के रसूख के आगे पुलिस भी कुछ करने से बचती रही. मृतका की माँ के द्वारा प्राथमिकी दर्ज़ कराने के लिए दिए गए आवेदन के बावजूद गोह थाना की पुलिस ने जब प्राथमिकी दर्ज नहीं की, तब परिजनों ने एसपी को लिखित सूचना दी. इसके बाद एसपी के निर्देश के बाद प्राथमिकी दर्ज़ हो सकी. पिंकी के मायके वालों ने पति, ससुर, सास समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पिंकी के परिजनों ने बताया कि 2016 में उसकी शादी बड़ी ही धूमधाम से हुई थी. लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस लड़के के हाथों में अपनी लाड़ली का हाथ सौंप रहे हैं वही उसका हत्यारा निकलेगा. उन्होंने बताया कि हाल ही में 5 लाख रुपये बतौर दहेज देने के बाद भी ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. इस पर मायके वालों ने असमर्थता जताई थी, जिसके कुछ दिनों के बाद ही पिंकी के ससुराल वालों ने उनकी हत्या कर दी. पिंकी की हत्या के बाद उसके ससुराल वालों ने मायकों वालों को इसके बारे में किसी भी तरह की सूचना दिए बगैर शव को जला दिया. अब शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस पर अभी कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.