समस्तीपुर में उपमुखिया की दबंगई, बदमाशों के साथ घर में घुसकर एक परिवार के साथ की मारपीट.

समस्तीपुर, 4 जनवरी '21| संवाददाता
समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र चकनुर में आपसी रंजिश को लेकर दर्जन भर बदमाशों ने घर में घुसकर खूब हंगामा किया और महिलाओं के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। वहीं घर के सारे सामान को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जाते हैं, जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि चकनूर पंचायत के उपमुखिया मो. इरशाद से पुराना विवाद चल रहा है। इस मामले पीड़ित परिवार की ओर से एक मुकदमा भी न्यायालय में है। जिसे उठाने को लेकर उपमुखिया द्वारा बराबर दबाब दिया जाता है उसी को लेकर आज दर्जन भर बदमाशों के साथ सरेआम घर में घुस कर मारपीट किया।
वहीं घटना की जानकारी पर जब उनका बेटा घर पहुंचा तो उसे भी हथियार के बल पर बेरहमी से मार पीट कर घायल कर दिया। इसके साथ ही उसके बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और हवाई फायरिंग करते हुए चले गए।
फायरिंग की आवाज़ पर जुटे ग्रामीणों ने सभी घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में नौशाबा परवीन, कैफरिन खातून, केसरी खातून, मोहम्मद निषाद आदि गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना की सुचना पर मुफ्फसिल पुलिस को दी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।