प्रेम विवाह करते ही जान के दुश्मन बने ससुराल वाले, पत्नी संग दर-दर भटक रहा पति

ये इश्क नही आंसा ,बस इतना समझ लिजिये एक आग का दरिया है और डूब कर जाना है. बिहार के सीतामढ़ी में एक प्रेमी युगल पर यह शायरी पुरी तरीके से चरितार्थ होती दिखाई दे रही है. लव मैरेज करने की सजा एक प्रेमी युगल को भुगतना पड़ रहा है. प्रेमी युगल घर परिवार छोड़ इन दिनो दर दर की ठोकर खाने को विवश है. लड़की के दबंग परिवार वालों का दहशत कुछ इस कदर इस प्रेमी युगल पर हावी है कि वो पपना घर परिवार तक छोड़ चुके हैं.
सीतामढ़ी के सुप्पी थाना के कोठिय़ा गांव के रहने वाले संजीत कुमार को गांव की ही सेफाली से प्यार हो गया जिसके बाद दोनों ने घर से भागकर शादी रचा ली. इस घटना के बाद लड़की के परिवार वालों ने थाने मे अपनी बेटी के अपहरण कर लिये जाने का आरोप लगाते हुये केस दर्ज करा दिया, जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी युगल को बरामद कर कोर्ट में प्रस्तुत किया. कोर्ट मे युवती ने अपनी इच्छा से संजीत से शादी कर लेने की बात बतायी जिसके बाद सिविल कोर्ट ने प्रेमी युगल को अपनी रजामंदी से रहने की अनुमति दे दी.
दूसरी ओर लड़की के परिवार वालों ने संजीत के घर पर हमला बोल कर उसके घर में न सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि संजीत और परिवार वालो को जान से मार दिये जाने की धमकी भी दी, जिसके बाद पीड़ित परिवार वाले और प्रेमी युगल अपना गांव छोड़कर जहा तहां रहने को विवश हैं. अपनी जान के डर से सभी लोग अपने गांव नहीं जा रहे हैं और सीतामढ़ी के एसपी से भी सुरक्षा की गुहार लगाई है. प्रेम विवाह करने वाली सेफाली का कहना है कि उसके पिता देवेन्द्र कुमार लगातार उसको और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
लगातार सभी लोग यह कोशिश में हैं कि वो लोग कहां छिप कर कहां रह रहे हैं. संजीत कुमार के पिता अंजनी कुमार का कहना है कि कोर्ट से बजाप्ता यह परमिशन दे दी गयी है कि लड़की अपने पति के साथ राजी खुशी से रहे, इसके बाद भी उनके घर में तोड़फोड़ किया गया साथ ही लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है जिसके कारण वो पूरे परिवार के साथ जहां तहां अपनी जिन्दगी गुजार रहे हैं.