समस्तीपुर से अपहृत युवक का नहीं मिल रहा सुराग, परिजनों ने न्याय की लगायी गुहार.
समस्तीपुर, 3 जनवरी '21 | संवाददाता
समस्तीपुर जिले के चकमहेसी थाना क्षेत्र से लापता यवक मो. शमसेर उर्फ हैप्पी का अब तक कोई खबर नहीं मिल पायी है। युवक चकमहेसी गाँव निवासी मोहम्मद इस्लाम का पुत्र बताया गया है। वह पाँच दिन पूर्व अपने घर से दो लोगों के साथ निकला था। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज़ करायी है।
लापता युवक मो. शमसेर की माँ सहाना परवीन ने बताया कि उनका पुत्र मो. शमसेर उर्फ हैप्पी को गुरुवार के सुबह घर में था, तभी चकहैदर गांव के प्रभात चौधरी व उनके पिता संजय चौधरी ने जबरन घर मे घुस कर उनके पुत्र को उसे घर से बुला कर ले गया। जब वह शाम तक घर नही लौटा तो पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन देकर अपने बेटे के अपहरण की आशंका जताते हुए पुत्र की बरामदगी की गुहार लगायी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस उसे ढूंढने में विफल साबित हो रही है।
वहीं इस मामले में चकमेहसी थाना अध्यक्ष मो. खुशबूउद्दीन का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है। अपहर्ताओं से मुक्त कराने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मो. शमशेर उर्फ़ हैप्पी के अपहरण को लेकर परिवार की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है कि 30 दिसंबर को घर से बुलाकर ले जाया गया परंतु वह अब तक घर नहीं लौटा है। इस मामले में चकहैदर निवासी विनोद चौधरी के पुत्र संजय चौधरी और उनके पुत्र प्रभात कुमार चौधरी को आरोपित किया गया है।