Breaking News : समस्तीपुर में अज्ञात ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर - ताजपुर मार्ग पर धरमपुर के समीप रविवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान धरमपुर निवासी सुबोध कुमार सहनी के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार रविवार की अहले सुबह युवक चाय पीने के लिए चौराहे से जैसे ही आगे बढ़ा कि तेज रफ़्तार से आ रहीअज्ञात ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। बताया गया है कि युवक अपने धरमपुर स्थित अपने बहन के यहाँ रहकर मजदूरी करता था।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर यातायात बाधित कर दिया है, उनकी मांग है की युवक के परिजनों को 5 लाख रूपये मुआवजा और आश्रित को नौकरी दी जाय। सूचना पर पुलिस घटना स्थल परपहुंच कर मामले की जाँच की और लोगों को समझा कर जाम को हटवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।