Breaking News : दरभंगा सोना लूटकांड मामले में पुलिस ने फिर दो लोगों को दबोचा.
बिहार के चर्चित दरभंगा सोना लूटकांड मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। समस्तीपुर में दरभंगा पुलिस व पटना एसटीएफ की टीम ने बीती रात जिले के कई जगहों पर छापेमारी की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने उजियारपुर थाना क्षेत्र के गावपुर चौक स्थित एक जेवर की दुकानदार अशोक साह के दुकान से लूट की कृष्णा ब्रांड की डायमंड ज्वेलरी बरामद किया है। उसके बाद दुकानदार अशोक साह के निशानदेही के आधार पर दलसिंहसराय में छापेमारी कर स्वर्ण व्यवसायी शम्भू साह के पुत्र आकाश सोनी को हिरासत में लेकर टीम पूछताछ कर रही है।
बता दें कि एक दिन पूर्व गुरुवार को समस्तीपुर में अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई में पुलिस ने डेढ़ किलो सोना, 80 पीस हीरा बरामद करने के साथ पांच लाख रुपये नकद भी जब्त किया है। बताया गया है कि एक संदिग्ध पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब हो गया। एसपी विकास वर्मन ने उक्त छापेमारी की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार, दरभंगा पुलिस व एसटीएफ पटना की टीम ने समस्तीपुर पुलिस के सहयोग से गुरुवार सुबह सबसे पहले शहर के बहादुरपुर मोहल्ले में एक घर में छापेमारी की। जहां तलाशी में पुलिस को पहले कुछ नहीं मिला। लेकिन गहन तलाशी के दौरान घर में रखे एक गमले को उठाया तो वह आवश्कता से अधिक भारी लगा। उसके बाद पुलिस ने उसे खंगाला तो उसमें छिपा कर रखा गया सोना निकला। इसके बाद पुलिस ने पुन: घर की गहन तलाशी ली, जिसमें साढ़े तीन लाख रुपये भी मिले। इसके बाद छापेमारी टीम ने मुफस्सिल थाना के विशनपुर गांव में छापा मारा जहां से अनिल दास को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद जितवारपुर के फरपुरा गांव में संदिग्ध मनोज की तलाश में छापेमारी की। बताया जाता है कि वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसे भागते देख पुलिस ने एक राउंड गोली चलायी। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।