Breaking News : समस्तीपुर के इंजीनियर का अरुणाचल प्रदेश में अपहरण, परिजनों ने सरकार से लगायी गुहार.
समस्तीपुर के एक इंजीनियर का अपहरण अरुणाचल प्रदेश में हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र में बिशनपुर आभी पंचायत के हरिपुर घाट निवासी राम कुमार दिवाकर के पुत्री वीना कुमारी के पति राम कुमार अरुणाचल प्रदेश में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। जहां वह एक रिफाइनरी के प्रोजेक्ट से जुड़े काम को करवा रहे थे इसी दौरान 21 दिसंबर को उनका अपहरण हो गया। बताया गया है कि उनके साथ एक अन्य इंजीनियर का भी अपहरण उल्फा उग्रवादियों ने कर लिया है। परिजनों ने बिहार सरकार से उनके सकुशल वापसी की गुहार लगायी है।
अपहृत राम कुमार की पत्नी वीणा कुमारी ने बताया कि मेरे पति से प्रतिदिन मोबाइल पर बातचीत होती थी, इसी क्रम में 21 दिसंबर की दोपहर बातचीत होने के बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। करीब तीन-चार दिनों तक उनका मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद मैंने उनकी कंपनी के अन्य स्टाफ का मोबाइल नंबर हासिल कर जब फोन कर पता लगाया तो कंपनी के स्टाफ ने बताया कि उनके साथ एक अन्य इंजीनियर का भी अपहरण उल्फा उग्रवादियों ने कर लिया है।
उसने बताया कि कंपनी के प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है कि उनके पति को जल्द ही छुड़ा लिया जाएगा। लेकिन करीब 16 दिन बीतने के बाद भी अभी तक उनका कोई पता नहीं है, उनसे किसी तरह की बातचीत नहीं हो पा रही है। जिस कारण उनकी कुशलता को लेकर घर में सभी मानसिक रूप से परेशान हैं।
बताया गया है कि उनके घर में उनकी एक पुत्री आरुषि उम्र करीब 7 वर्ष एवं एक पुत्र आदित्य उम्र करीब 5 वर्ष है। जिसमें पुत्र आदित्य को ब्लड कैंसर है जिसका इलाज पटना एम्स में करवाया जा रहा है। अब उसके पिता के सकुशल नहीं मिलने की चिंता को लेकर घर में सभी लोग परेशान हैं। घर में पत्नी, बच्चे एवं सास ससुर का रो-रोकर हाल बुरा है।