Career News : राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि में नामांकन के लिए 10 जनवरी से आवेदन, जानिए क्या है नियम.
डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के रिक्त पदों पर नामांकन के लिए विवि ने अगले 10 जनवरी से आवेदन आमंत्रित किया है। इसके लिए वर्ष 2020-21 में आईसीएआर क्वालीफाई होना जरूरी है। शेष नामांकन प्रक्रिया आईसीएआर की तरह होगी। मिली जानकारी के अनुसार कृषि स्नातक के अलावा, उद्यानिकी, मत्स्यकी, सामुदायिक विज्ञान, बीटेक (कृषि अभियन्त्रण एवं बॉयोटेक) समेत पीजी एवं पीएचडी में रिक्ति को लेकर विवि ने अपने बेवसाइट पर आवेदन मांगा हैं।

राजेन्द्र एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 कोर्स
ग्रेजुएशन कोर्स
● बी.एससी
● बी.टेक
● बी.एफ.एससी
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स
● एम.एससी
● एम.टेक
● एम.बी.ए
● एम.एफ.एससी
अन्य कोर्स
● पीएचडी
राजेन्द्र एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
● ग्रेजुएशन कोर्स के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स :
● उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना जरुरी है।
●ग्रेजुएशन में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए।
पीएचडी कोर्स:
● इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरुरी है।
● पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना अनिवार्य है।
राजेन्द्र एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए आवेदन : राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाता है। उम्मीदवार चाहें तो यूनिवर्सिटी की आधिकारिक पर जा कर भी आवेदन पत्र भर सकते थे। इसके साथ ही इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के मद्धम से भी आवेदन पत्र भरा जा सकता था। वहीं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी के कैंपस जा कर आवेदन पत्र भरना होता है ।
Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आवेदन को अधूरा मान कर ख़ारिज कर दिया जाता है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले उसमें दिए गए दिशा निर्देशों को जरूर पढ़ लें। उम्मीदवार आवेदन करते समय यह ध्यान रखें कि आवेद पत्र में किसी भी तरह की कोई गलती न हो। गलत या अधूरे भरे गए आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाता है। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को वैद्य ई – मेल आईडी, मोबाइल नंबर, फोटो के साथ हस्ताक्षर अपलोड करना जरुरी है।