Corona Update
corona vaccine
Samastipur News
समस्तीपुर : गंभीर रोगों से पीड़ितों को भी लगेगा टीका - डीएम | SAMASTIPUR NEWS
समस्तीपुर । जिले में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने की। कोविड टीकाकरण अभियान में गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को भी टीके लगाए जाएंगे। डीएम ने कहा कि फेज वाइज टीकाकरण का कार्य होगा। पहले चरण में निजी व सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे।
आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, चिकित्सक, पारा कर्मी, एंबुलेंस कर्मियों का टीकाकरण होना है। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर पुलिसकर्मी, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन के कर्मी, नगर परिषद के कर्मियों का भी टीकाकरण होगा। मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. सतीश कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, डीपीआरओ ऋषभ राज, जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. सुधानंद, डीपीएम एसके दास, आलोक कुमार, सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
Samastipur News,Corona Update,corona vaccine