Loot : पश्चिम चंपारण में बदमाशों ने सीमेंट व्यवसायी के कर्मी पर फायरिंग कर डेढ़ लाख रुपये लूटे
पश्चिम चंपारण , 5 जनवरी '21 | संवाददाता
बिहार के पश्चिम चंपारण में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की दोपहर मझौलिया-सुगौली रोड के राजघाट पुल के समीप बेतिया के सीमेंट व्यवसायी के कर्मी उमेश कुमार पर फायरिंग कर बाइक व डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देकर बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना में रमपुरवा महानवा निवासी उमेश कुमार के चेहरे पर मामूली छर्रा लगा है। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे छुट्टी दे दी है।

बताया गया है कि राय ट्रेडर्स बेतिया के कर्मी उमेश कुमार सुगौली से लहना वसूल कर बाइक से घर लौट रहे थे। वसूली के डेढ़ लाख रुपये बाइक की डिक्की में रखे थे। जैसे ही राजघाट पुल के समीप पहुंचे पहले से घात लगाए तीन बदमाशों ने हाथ देकर बाइक रुकवा ली। बाइक रुकते ही एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। गोली उमेश के सिर के करीब से निकल गई। उमेश वहीं गिर गए। लूटपाट के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए बाइक लेकर फरार हो गए।
घटना के पास आसपास भगदड़ मच गई। पुल के समीप के दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिरा लिया। वहां मछली बेचने वाले व्यवसायी भाग खड़े हुए। घटना की सूचना पर मझौलिया पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राणा रणविजय कुमार ने बताया कि अपराधियों ने फायरिंग कर लूटपाट की है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।