Murder : पश्चिम चंपारण में एक तरफा प्यार में शिक्षक ने किशोरी की गला दबाकर कर दी हत्या.
बिहार के पश्चिम चंपारण में बैरिया थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर निमिया टोला दबाकरगांव में एकतरफा प्यार में पड़कर शुक्रवार की शाम एक कोचिंग संस्थान के शिक्षक ने एक किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के समय हुआ शोर सुनकर गांव के लोग व किशोरी के स्वजन कोचिंग संस्थान को दौड़े। आनन- फानन में उक्त किशोरी को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जून में होने वाली थी शादी : मिली जानकारी के मुताबिक मृतका मैट्रिक की छात्र थी और इसी साल जून में उसकी शादी होने वाली थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। वहीं इस संबध में थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने बताया कि मृतका के स्वजनों का बयान लिया जा रहा है। स्वजन ने आर्यभट्ट कोचिंग संस्थान के शिक्षक मंजूर आलम पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
आरोपित करता था परेशान : मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि घर के लोग आलू के खेत में काम करने गए थे और लड़की घर से पढऩे के लिए निकली थी। इसी बीच मंजूर आलम उसे कोचिंग संस्थान में ले गया। वहां उसने दुपट्टे से गला घोंटकर किशोरी की हत्या कर दी और फिर उसके बाद वहां से फरार हो गया। आगे उसने बताया कि कुछ दिन पहले तक लड़की उसी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करती थी। लेकिन आरोपित उसे वहां काफी परेशान करता था और उसपर वह अक्सर शादी करने का दबाव दिया करता था। जब इस बात की जानकारी किशोरी के स्वजनों को हुई तो उन्होंने लड़की की कोचिंग से पढ़ाई छोड़वा दी थी। लेकिन इसके बाद भी मंजूर आलम उस लड़की का पीछा नहीं छोड़ रहा था। घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है।