Road accident: तेज रफ्तार बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो की मौत, अन्य दो गंभीर.
पश्चिम चंपारण में तेज रफ्तार ने दो युवकों की जान ले ली। वहीं तीन जीवन मौत से संघर्ष कर रहे है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि गाड़ी की रफ्तार कम होती और हेलमेट लगाए होते थे तो दोनों युवकों की जान बच सकती थी.

बिहार के पश्चिम चंपारण में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठकराहा थाना क्षेत्र के मोतीपुर के सामने तमकुही छितौनी मुख्य मार्ग पर बुधवार की रात दो बाइक की आमने - सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें यूपी के पडरौना स्थित एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार ठकराहा थाना क्षेत्र के मलाही टोला निवासी 20 वर्षीय पप्पू चौधरी अपने तीन साथियों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर ठकराहा किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। दूसरी ओर ठकराहा निवासी 22 वर्षीय राजकुमार माली अपने दो साथियों को बाइक पर बैठाकर पडरौना केक लेने के लिए जा रहा था। दोनों मोतीपुर के पास पहुंचे थे कि आमने सामने की टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि पप्पू चौधरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं राजकुमार व उसके अन्य साथियों को आनन-फानन में यूपी के पडरौना अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान राजकुमार ने भी दम तोड़ दिया। वहीं दो की हालत नाजुक बनी हुई है।