Samastipur : पूर्व सांसद रामचन्द्र पासवान की 64वीं जयंती पर लोजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि.
समस्तीपुर, 1 जनवरी '21| संवाददाता
समस्त्तीपुर के पूर्व सांसद स्व० रामचन्द्र पासवान की 64वीं जयंती पर लोजपा नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। लोजपा नगर कार्यालय मे हुए समारोह का नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर उपस्थित लोजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद रामचन्द्र पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके कार्यो को याद कर श्रध्दांजलि अर्पित किया।
इस दौरान प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज ने कहा कि स्वर्गीय सांसद रामचन्द्र पासवान सरल स्वभाव के मधुरभाषी लोकप्रिय नेता थे। आम अवाम एवं कार्यकर्ताओं के लिए सदैव उपलब्ध रहते थे।इस मौके पर लोजपा महिला जिला अध्यक्ष रीना सहनी, आइट सेल अध्यक्ष राजीव कुमार दास, वारिसनगर प्रखंड अध्यक्ष रामप्रित महतो, जिला युवा उपाध्यक्ष राजा पासवान, युवा प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश राय, सुधांशु चौधरी, जयनारायण राय, सुमित चौधरी, शिवनाथ शर्मा, मो. फैयाज, मो. सदाम। उज्वल मिश्रा सहित दर्जनों लोजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।