Samastipur : समस्तीपुर में करीब नौ महीने बाद आज से खुले 9वीं से12वीं तक के स्कूल.
कोरोना संकट के बीच नौ महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद, समस्तीपुर के स्कूल आज से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए फिर से खुल गए हैं। कोरोना वायरस के दौरान हजारों छात्रों की सुरक्षा के लिए इन संस्थानों से कोरोना गाइडलाइन के पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है। साथ ही हर क्लास में आधी क्षमता में ही स्टूडेंट्स उपस्थित रहेंगे।

समस्तीपुर के संत कबीर उच्च विद्यालय, हरिशंकरी के शिक्षिका आभा कुमारी ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार सभी बच्चों को दो-दो मास्क दिए गए हैं। सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठाया गया है। स्कूल आनेवाले सभी स्टूडेंट्स के साथ-साथ शिक्षकों के स्वास्थ्य की भी नियमित जांच होगी।
उन्होंने ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए एक दिन में एक कक्षा के 50 फीसदी स्टूडेंट्स को ही स्कूल बुलाया जाएगा। छात्रोंको रोल नंबर के अनुसार ऑड - ईवन के अनुसार एक दिन के अंतराल पर बुलाया जायेगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता को स्वस्थ होने की लिखित सूचना देनी होगी। वहीं छात्रों ने बताया कि स्कूल खुलने पर उन्हें काफी ख़ुशी हुई है।
बता दें कि सोमवार से हर दिन नियमित कक्षाएं चलेंगी। हर स्कूलों ने शिड्यूल तैयार कर दिया है। सुबह साढ़े आठ बजे से स्कूल खुलेंगे। ज्यादातर स्कूल पांच से छह घंटे चलेंगे। स्कूलों में ना तो असेंबली होगी और ना ही खेल पीरियड होगा। स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं की भीड़ जमा ना हो, इसके लिए लंच के समय को भी अलग-अलग रखा गया है। लंच में पैक्ड फूड लेकर आना है। ये तमाम निर्देश स्कूलों की ओर से अभिभावकों को भेज दिए गए हैं।