Samastipur : समस्तीपुर में नववर्ष पर उल्लास में डूबे रहे लोग, पार्कों में मनी पिकनिक.

समस्तीपुर जिले में लोगों ने नए साल के पहले दिन शुक्रवार को अपनों के साथ उत्साह व उल्लास के साथ सेलिब्रेट किया। एक-दूसरे को बधाई देने का दौर देर रात तक चलता रहा। दिन की शुरूआत लोगों ने घरों व मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ की। सुबह से ही समस्तीपुर के थानेश्वर स्थान, मोरवा के खुदनेश्वर स्थान व विद्यापतिनगर के विद्यापतिधाम में पूजा-अर्चना के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। इसके बाद युवाओं की टोलियां पिकनिक व पार्टी के लिए निकल पड़ीं। पिकनिक मनाने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ पूसा स्थित डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर में देखने को मिली।

पहली बार बॉटेनिकल गार्डन को विवि प्रशासन ने बांस से घेर बंद कर रखा था। बाबजूद हजारों की भीड़ विवि परिसर में जुटी थी। शेष लोग बूढ़ी गंडक नदी के गोराई घाट स्थित रीवर फ्रंट व अन्य शांत क्षेत्रों में पिकनिक मना रहे थे। इस दौरान जिसको जहां जगह मिली, चादर फैला साथ लाये व्यंजनों का आनंद लेना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रशासनिक चुस्ती के बावजूद बाइक सवार हुड़दंग करने वालों से स्थानीय लोग परेशान रहे। हालांकि जाम हटाने से लेकर जख्मी युवकों को अस्पताल तक पहुंचाने में लगातार पुलिस अधिकारी व बल लगे रहे। रीवर फ्रंट पर लोगों ने झूले, घुड़सवारी व नौका बिहार व व्यंजनों का आनंद लिया।