मुजफ्फरपुर: बंधन बैंक लूटकांड में STF को बड़ी कामयाबी, चार लुटेरे गिरफ्तार, रकम बरामद
बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में स्थित बंधन बैंक से 17 लाख की लूट को अंजाम देने वाले चार लुटेरों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लुट के 16 लाख से अधिक रुपए बरामद कर लिए गए हैं। लूटी गई रकम राजधानी पटना के कंकड़बाग से बरामद कर ली गई है। इसकी पुष्टि एडीजी अभियान सुशील खोपड़े ने की है।
वारदात के 11 घंटे के अंदर लुटेरों के पकड़ लिए जाने और लूट की रकम के बरामद हो जाने को पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। गौरतलब है कि शुकवार की दोपहर करीब पौने एक बजे सकरा थाना क्षेत्र में बरियापुर ओपी के दोनहा में पांच बाइक सवार बदमाश हथियारों के साथ बैंक में घुसे गए। बंदूक का डर दिखाते हुए कैशियर से 17 लाख रुपए लूट लिया। जानकारी के मुताबिक वहां उन्होंने कई राउंड फायर भी किए। अपराधी बैंक लूटकर भागने पर स्थानीय पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन तब तक वे भाग चुके थे। लूट के दौरान बदमाशों ने दुकानदार राजेश साह को भी गोली मार दी थी। पीड़ित दुकानदार का इलाज सकरा पीएचसी में चल रहा है। इस बीच एसटीएफ ने 11 घंटे के अंदर इस सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश कर बड़ी कामयाबी हासिल कर ली।
Bihar: Patna unit of Special Task Force (STF) arrested four accused in connection with a bank loot case in Sakra of Muzaffarpur, yesterday.
More than Rs 16 lakhs in cash along with arms recovered from accused. pic.twitter.com/4kj3w6Kxex
— ANI (@ANI) January 9, 2021
सीसीटीवी फुटेज और बदमाशों की बाइक से मिली मदद
बंधन बैंक की शाखा में लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी मनोज कुमार पांडेय पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने वहां पूरी स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने अपराधियों की छूटी हुई बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बैंककर्मियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश की। आखिरकार उनका सुराग हाथ लग गए और चार लुटेरे एसटीएफ के हत्थे चढ़ गए।
फिल्मी स्टाइल में दिया था घटना को अंजाम
बैंक मैनेजर रतिन दास ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब पौने एक बजे बैंक में रोज की तरह काम चल रहा था। इस दौरान यहां कुछ ग्राहक भी मौजूद थे। अचानक पांच अपराधी भीतर आए। सभी के हाथों में पिस्टल थी। अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर बैंक कर्मी और ग्राहकों को एक किनारे कर दिया। इसके बाद दो-तीन लुटेरों ने लॉकर को धक्का देकर खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं खुला। फिर उन्होंने पूछा कि मैनेजर कहां हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वे लॉकर की चाबी लेकर बाहर गए हैं। इसके बाद लुटेरों ने कैश काउंटर में रखे 17.29 लाख रुपये समेटकर लेते गए। लुटेरों के बैंक से भागते ही बैंककर्मियों और वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। इस बीच दुकानदार राजेश शाह ने एक बदमाश को पकड़ लिया, लेकिन बदमाश ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया। बदमाशों ने पांच से छह राउंड फायरिंग की। भागने के दौरान उनकी एक मोटरसाइकिल मौके पर ही छूट गई थी।