Tej Pratap Yadav : जानिए राजद नेता तेजप्रताप का यह ट्ववीट क्यों हो रहा है वायरल ?

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राजनीति से ज्यादा अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह समय-समय पर अपने अंदाज और वेशभूषा से लोगों को चौकाते रहते हैं।
तेज प्रताप कभी शिव तो कभी कृष्ण के वेश में दिखाई देते हैं। कभी भक्त का रूप धर रहे हैं तो कभी भगवान की नकल उतार रहे हैं। कभी साइकल चला रहे हैं तो कभी घुड़सवारी करते देखे जाते हैं।
🤔अलविदा.. बीस हज़ार बीस..!😂
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 31, 2020
अभी कुछ दिन पहले वे अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर में एक जलेबी की दुकान पर पहुंच गए। वह खुद जलेबी बनाने लगे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी।
समस्तीपुर के हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव इन दिनों राजनीति छोड़कर सबकुछ कर रहे हैं। आज फिर उन्होंने नया कारनामा किया है,जो चर्चा का विषय बना हुआ है। उंहोने ट्वीट कर वर्ष 2020 को अलविदा किया और लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। लेकिन उन्होंने दो हज़ार बीस लिखने के बजाय गलती से बीस हज़ार बीस लिख दिया जिस कारण उनका यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और तेज प्रताप एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
